नई दिल्ली/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के लिए दशाओं का फेर चिंता में डाल रहा है। दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार रात 2 बजे उनके रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया, सीएम के बार-बार अलार्म बजाने पर आरएसी के जवान और पीएसओ ने मोर्चा संभाला। लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूका का यह मामला सीएम सुरक्षा के सीआई रामचंद्र के लिए भारी पड़ सकता है।
इधर बुधवार सुबह प्रशासन में तब हडक़ंप मच गया, जब पुलिस कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को गोली मारने की धमकी मिली। मुख्यमंत्री दिल्ली में थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई। आरोपी ने सुबह 10 बजे कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन कर फोन को स्विच ऑफ कर दिया। जिसके बाद जांच करते-करते अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचे। तकनीकी आधार पर हुई जांच में पकड़ में आया कि सेंट्रल जेल में पॉक्सो एक्ट में बंद बंदी ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। जयपुर पुलिस कमिशनर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पांच साल से पॉक्सो के मामले में जयपुर जेल में बंद इस मामले के दो आरोपियों के खिलाफ लाल कोठी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जांच करेगी। इस मामले में जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ और वार्डन मुकेश कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया है।