नगरफोर्ट/जयपुर। समरावता काण्ड में ग्रामीणों के साथ अन्याय के मुद्दे पर टोंक जिले के नगरफोर्ड में 29 दिसम्बर को 11 बजे सर्वसमाज की महापंचायत में पहुंचने का न्योता कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने दिया।
युवा नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद से ही समरावता को न्याय दिलाने की मुहिम टोंक, बूंदी, कोटा, जयपुर के कई इलाकों समेत मध्यप्रदेश तक अपना असर छोड़ती रही है। नरेश मीणा को रिहा करवाने के लिए जगह-जगह रैलियां निकाली गई और इनमें समरावता में हुए जनता के साथ अन्याय को लेकर आवाज बुलंद करने की बात कही गई। इसी क्रम में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल के प्रयास शुरू से ही बेहद सक्रिय रहे हैं। ऐसे में समरावता को न्याय दिलाने के लिए निरंतर जुटे प्रहलाद गुंजल जगह-जगह जाकर सभाएं कर रहे हैं और उन्हें नगरफोर्ट में आयोजित होने वाली महापंचायत में आमंत्रित कर रहे हैं।
आज प्रहलाद गुंजल ने इसी क्रम में एक विडियो एक्स पर जारी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महापंचायत में पहुंचने का न्योता दिया।