बयाना/मुंबई। विधायक रितु बनावत राजस्थान की राजनीति का चर्चित महिला चेहरा हैं। पहले बयाना से 105749 (54.94%) वोट लेकर निर्दलीय विधायक बनकर चर्चा में आईं, फिर उनको फर्जी अश्लील डीप फेक वीडियो ने सुर्खियां दी अब आज शिवसेना में शामिल होने को लेकर विधायक रितु बनावत चर्चा में हैं।
आज विधायक रितु बनावत को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की सदस्यता और शपथ दिलवाई। शिवसेना में इस एंट्री के साथ ही शिवसेना को राजस्थान में अपना पहला विधायक मिल गया है। आपको याद होगा जब विधानसभा चुनाव 2023 के पहले लाल डायरी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने शिवसेना का दामन थामा था, लेकिन कांग्रेस के भगवानाराम सैनी ने भाजपा के शुभकरण चौधरी और राजेन्द्र गुढ़ा को पटखनी दे दी थी। राजेन्द्र गुढ़ा तीसरे स्थान पर रहे थे।
बहरहाल शिवसेना में शामिल होने के बाद रितु बनावत ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की गरिमामयी उपस्थिति में मैं आज पार्टी से जुड़ गई हंू। शिवसेना राष्ट्रवाद और धर्म का अनुकरण करने वाला परिवार है, मुझे पूरा भरोसा है कि मैं शिवसेना की रीति-नीति से अपने क्षेत्र में काम कर पाऊंगी। बयाना-रूपवास के लिए हम ज्यादा मजबूती से उभरेंगे।
रितु बनावत को शिवसेना जॉइन करवाने के इस अवसर पर महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद राहुल शेवाळे, शिवसेना प्रदेश प्रमुख राजस्थान लखन सिंव पंवार, सचिव सुशांत शेलार, उप नेता काला शिंदे, विभाग प्रमुख संध्या वाढावकर और शिवसेना के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।