जयपुर। जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मानसरोवर के वार्ड 76 में शिप्रापथ परमहंस मार्ग, टैगोर लेन और रोज़ गार्डन के सामने से मध्यम मार्ग की रोड के नवीनीकरण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। 7 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों से स्थानीय जनता को सालो से टूटी सड़क से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर विधानसभा के लिए विकास में किसी तरह की कोई कमीं नहीं आएगी। आमजन के कार्यों के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़े उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। जनता की समस्या का समाधान ही मेरा कर्तव्य है। सांगानेर विधानसभा की जनता मेरे लिए मां-बाप है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों मे खासा उत्साह नजर आया, लोगों ने कहा की जनसेवक भारद्वाज की मेहनत और अनवरत प्रयासों से आमजन को ये सौगात मिली है, इससे पहले सड़क समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब हमारे नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने लोगों की पीड़ा को समझा और 7 करोड़ के निर्माण होने वाली सड़कों की सौगात दी है। लोगों ने जमकर पुष्पेंद्र भारद्वाज जिंदाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है की इससे पहले भी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को कई बड़ी सौगात दिलाई है।
इस दौरान स्थानीय पार्षद हरिओम स्वर्णकार, पार्षद प्रत्याशी चंद्रवीर सिंह, सुमित्रा कुमावत, रमेश शर्मा, मांगीलाल, लक्ष्मीनारायण बैरवा, विष्णु शर्मा, योगेश बच्चानी, यशपाल भाटिया, छोटलाल बैरवा, मोहन लाल मीणा, बीडला नागरवाल,राजीव माथुर, सुभाष सोमरा, अजीत तिवारी , विजय परणामी, जगदीश कुम्हार, मुकेश दमनिया और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
अमित कुमार