खींवसर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व विधायक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के बेटे ने सीडीएस एग्जाम क्लीयर कर लिया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें चयन होने वाले उम्मीदवार लेफ्टिनेंट बनते हैं। इस परीक्षा में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल के बेटे प्रतीक बेनीवाल ने खींवसर का नाम रौशन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 29वीं रैंक हासिल की है।
प्रतीक की इस सफलता से बेनीवाल परिवार में जोरदार माहौल है और हनुमान बेनीवाल, नारायण बेनीवाल समेत पूरे बेनीवाल परिवार को मंगलवार शाम से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बेनीवाल परिवार को मिल रही बधाईयों में कई दिलचस्प और रोचक बधाईयां भी देखने को मिल रही हैं। जिनमें लोग कहते नजर आ रहे हैं कि नेता के बच्चों को नेता बनते तो देखा है, लेकिन सेना में अधिकारी बनते पहली बार देख रहे हैं।
बेनीवाल परिवार को प्रतीक के चयन पर विधायक डॉट कॉम परिवार की ओर से लबालब बधाईयां…