जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बीते एक महीने में प्रदेशभर में 11 सफल रैलियां और विरोध प्रदर्शन कर चुकी है। अब संगठनात्मक मजबूती के साथ आरएलपी के चुनावी मोड में जान फूंकने की तैयारी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कर ली है। आज राजस्थानी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने न केवल कांग्रेस और भाजपा की बखिया उधेड़ी बल्कि आरएलपी के जुझारू और संघर्षशील कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मिशन मोड पर सदस्यता अभियान चलाने की घोषणा भी की।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘प्रदेश में बजरी माफिया न केवल प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मिलीभगत और पार्टनरशिप करके अवैध करोबार कर रहा है, बल्कि दिल्ली बैठे भाजपा नेताओं को जेब में लेकर चलने की बात भी करता है। 50 रुपए की बजरी 600 रुपए में दी जा रही है, इसकी जांच करवाएंगे। 16 टन की एवज में 30-32 टन की उगाही हो रही है उसकी भी जांच करवाएंगे और ईडी को बजरी मामले में जांच के लिए लेकर आएंगे।’ अपने संबोधन में बेनीवाल ने कहा कि, ‘लोगों को एक ही उम्मीद है आरएलपी। लोग पूछते हैं राजस्थान को बचाएं कैसे? आरएलपी ने पिछले एक महीने में दस से ज्यादा बड़ी रैलियां की। राजधानी को भी घेरने का प्रयास किया। हमारे तीनों विधायक, कार्यकर्ता विधानसभा के अंदर और बाहर सरकार को लगातार घेर रहे हैं। लोकसभा में मैं अकेला हूं जो बढ़ती अग्रिपथ, महंगाई, पहलवान बेटियों पर अत्याचार, मणिपुर की हिंसा पर देश की सरकार को घेरता हूं। यही वजह है कि मोदी को बार-बार राजस्थान की परिक्रमा करनी पड़ रही है। मैं ही संसद में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करता हूं और जनता इसे देख रही है। धौलपुर से बाड़मेर और डूंगरपुर से गंगानगर तक एक ही बात आएगी कि जनता के लिए लड़ तो आरएलपी रही है बाकी भाजपा तो सत्ता में आने का प्रयास कर रही है।’ इस अवसर पर बेनीवाल ने 31 जुलाई से 31 अगस्त तक जबरदस्त सदस्यता अभियान चलाने की बात कही। बेनीवाल के अनुसार पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपेंगे और एक महीने में राजस्थान के 20 से 25 लाख युवा और जवानों को पार्टी से जोडेंगे।’