लक्ष्मणगढ़ (सीकर)। आज लक्ष्मणगढ़ में किसान जनआक्रोश सम्मेलन का भारतीय जनता पार्टी ने आयोजन किया जिसमें BJP के प्रदेशाध्यक्ष Dr. Satish poonia ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के 80 विधायकों ने इस्तीफे दे रखे है फिर राजस्थान में सरकार को कौन चला रहा है? साथ ही पूनिया ने कहा कि, ‘शेखावाटी में बाजरे की पैदावार सबसे ज्यादा होती है अगर राज्य सरकार ने 8000 मैट्रिक टन बाजरे को समय पर नही खरीदा तो लगभग 3300 करोड़ का नुकसान किसान भाइयों को होगा।’
पूनिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो सरकार सत्ता में किसानों की कर्जमाफी के वादे की वजह से आई थी, उस सरकार को पता होना चाहिए कि 60 लाख किसानों का लगभग 1,20,000 करोड़ का कर्जा अभी तक माफ नही हुआ है।
किसान जनआक्रोश सम्मेलन में उपनेता प्रतिपक्ष Rajendra Rathore भी गरजे। राठौड़ ने कहा कि, ‘आज किसान जनआक्रोश सभा में जो आक्रोश की ज्वाला प्रज्वलित हुई है वो राजस्थान के कोने-कोने में फैलेगी और आने वाले चुनावों में कांग्रेस की राख भी नही मिलेगी।’ पीसीसी अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘मैं लक्ष्मणगढ़ में उस चक्की को ढूंढने आया हूं जिस चक्की का आटा खाकर डोटासराजी के सारे रिश्तेदार अफसर बन गए।’
– अमित कुमार