हिसार/दिल्ली। लोकसभा 2024 के मद्देनजर उठापकट का दौर जारी है। हालांकि कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जाने वालों की फेहरिस्त लंबी है, लेकिन मसला इकतरफा झुकाव का नहीं है। भाजपा छोडक़र कांग्रेस में पोटेंशियल देखने वालों की भी कमी नहीं है। इसी सिलसिले में हरियाणा के हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ( Brijendra Singh ) ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
बृजेन्द्र सिंह आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। अपने पिताजी बिरेन्द्र सिंह के साथ बृजेन्द्र सिंह भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडक़े निवास पर मीटिंग के लिए पहुंच चुके हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है, कि कुछ ही देर में इस बात की आधिकारिक घोषणा संभव है कि बृजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस जॉइन कर ली है और इस लोकसभा चुनाव को वह कांग्रेस की ओर से लडऩे जा रहे हैं।