राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मीडिया सलाहकार और कॉर्डिनेटर्स की टीम अब तैयार है। बीते महीनेभर से इस बात के चर्चे थे कि कौन इस टीम का हिस्सा होंगे। बहरहाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार के तौर पर हीरेन जोशी को नियुक्ति दी गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक के तौर पर आनंद शर्मा और सीए सतीश सरीन को जनसंपर्क अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
कौन हैं हीरेन जोशी?
अलवर के रहने वाले हीरेन जोशी युवा पत्रकार हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखते हैं और राजस्थान पत्रिका के जरिए खोजपूर्ण खबरों के खुलासे करना, शिक्षा क्षेत्र की कवरेज, समसामयिक मुद्दों और राजनीतिक मसलों पर पकड़ वाले पत्रकार के तौर पर पहचाने जाते हैं। हीरेन जोशी विभिन्न मंचों पर श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे हैं। हीरेन जोशी अलवर से स्नातक की डिग्री लेकर जयपुर आए थे और शुरूआती दौर से ही राजस्थान पत्रिका से जुड़े रहे।
कौन हैं आनंद शर्मा?
भाजपा के मजबूत युवा नेता, पेशे से वकील हैं। भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं और संघ से जुड़े हुए हैं। आनंद शर्मा शुरू से ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मीडिया प्रबंधन की भूमिका में अहम रोल अदा कर रहे हैं। उन्हें जनसंपर्क का गहरा अनुभव है। एबीवीपी के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल जब से भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं मुख्यमंत्री के साथ बैठकों का आयोजन और समन्वय भी देख रहे हैं।
कौन हैं सतीश सरीन?
चर्चित चार्टड अकाउंटेट सतीश सरीन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वर्षों से जुड़े हुए हैं। सतीश सरीन को मुख्यमंत्री के लिए जनता और वीआईपी मुलाकातों के लिए नियुक्त किया गया है। वित्तीय मसलों पर गहरी पकड़, ग्राउंड पर सशक्त फील्डिंग के साथ भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक के तौर पर सतीश सरन की मजबूत पहचान है।