टोंक/जयपुर। मतदान के दौरान एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने वाले युवा नेता और देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 13 नवम्बर को उपचुनाव में समरावता गांव में मतदान बहिष्कार के मामले में उपजे विवाद के बाद नरेश मीणा को कल गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में आज सुरक्षा कारणों के चलते नरेश मीणा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निवाई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कलक्टर डॉ. सौम्या झा पहुंची समरावता, लिया जायजा
टोंक जिला कलक्टर सौम्या झा आज समरावता गांव में जायजा लेने पहुंची। इस दौरान पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मीडिया की मौजूदगी में डॉ. सौम्या गांव वालों से मिली और बातचीत में पूरे मामले को समझा। यहां मौके पर पहुंचने के बाद डॉ. सौम्या की ओर से भी पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विवाद से पहले उन्होंने छह बार नरेश मीणा को कॉल किया था, जिसे न मीणा ने उठाया और न ही वापस कोई बात की।
ग्रामीणों से मुलाकात में जिला कलक्टर सौम्या झा ने कहा कि ग्रामीणों की सभी मांगे पूरी होंगी, बस आचार संहित हटने तक का इंतजार है। जिला कलक्टर के साथ मौके पर एसपी विकास सांगवान भी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था में लगाए 4 हजार पुलिसकर्मी
टोंक, निवाई, देवली और उनियारा में सुरक्षा कारणों के चलते करीब 4000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। कुछ लोग गांव छोड़कर भाग गए, छिप गए और कुछ लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि उनका पता किया जा रहा है।