जयपुर। RAS Mains 2023 परीक्षा की तिथी को तीन महीने बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलन गति पकड़ रहा है। प्री क्लीयर करके धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं की मांग है कि सरकार को उनके प्रति संवेदनशीलता बरतनी चाहिए। युवा कह रहे हैं, उन्होंने भाजपा को सरकार में लाने में सहयोग किया है, तो अब सरकार उन्हें परीक्षा में मात्र तीन महीने की मोहलत तो दे ही सकती है।
इधर धरनास्थल पर Vidhayak.com की टीम से आरएएस मेंस में बैठने जा रहे प्रदर्शनकारियों ने मुलाकात में बताया कि दस दिन बाद परीक्षा है और हम यहां सरकार से एक महीने से मांग कर रहे हैं कि परीक्षा आगे बढ़ाई जाए, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी जानकारी हमारी टीम को दी की करीब 50 से ज्यादा भाजपा विधायक और कुल 80 से ज्यादा विधायक उनकी मांग से सहमत हैं, लेकिन अब भी सरकार के स्तर पर कोई फैसला नहीं हो पाया है।
इधर UPSC पैटर्न पर RPSC में पारदर्शिता लाने और निष्पक्ष परीक्षाओं की मांग भी अभ्यर्थियों ने रखी। छात्र-छात्राओं को भाजपा सरकार के मंत्री और पेपर लीक का मुद्दा पिछली सरकार के सामने पुरजोर उठाने वाले डॉ. किरोड़ लाल मीणा से भी बड़ी उम्मीदें जताई। राजेन्द्र राठौड़ समेत कई बड़े भाजपा नेताओं और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से भी इन युवाओं ने भरोसा नहीं तोडऩे की उम्मीद के साथ परीक्षा को तीन महीने आगे बढ़ाने की मांग की।
इस पूरे मसले पर हमारी टीम ने युवाओं के विचार जानें, उनकी मांगों को जाना समझा और प्रयास किया कि सरकार तक प्रदर्शनकारियों की बात पहुचे, आप खुद देखें रिपोर्ट…