राजस्थान की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार की आज पहली केबिनेट बैठक हो गई है। कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर हुई बातचीत के अलावा इस मीटिंग में आरएएस मेंस 2023 परीक्षा को तीन महीने आगे खिसकाने का मुद्दा भी शामिल किया गया। केबिनेट की बैठक में आरएएस मेंस को जून या जुलाई 2024 में करवाना तय हुआ है। इसके लिए सरकार की ओर से जरूरी अनुशंसा और आरपीएससी से कॉर्डीनेट किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस मसले को लेकर पिछले कई दिनों से छात्र-छात्राएं राजस्थान विश्वविद्याल परिसर में कड़ाके की ठण्ड में धरना दिए हुए थे। इस मुद्दे को सबसे पहले मीडिया में विधायक डॉट कॉम ने 10 जनवरी को उठाया था। विधायक डॉट कॉम पर मुद्दा उठने के बाद मीडिया समेत राजनेताओं, छात्र नेताओं ने मुद्दे को उठाय और धरना स्थल पर जाकर आरएएस अप्रेंटिस से मिले थे। यहां कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़, चौमूं विधायक शिखा मील, युवा छात्र नेता और राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने छात्र-छात्राओं के हित में परीक्षा आगे खिसकाने को लेकर सरकार से अपील की थी।
केबिनेट की बैठक में यह भी फैसला किया गया है कि आरपीएससी में यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षाओं का कलैंण्डर जारी किया जाएगा, ताकि बार-बार छात्र-छात्राओं को असुविधा का सामना न करना पड़े।