वाराणासी। जनता अपनी पर उतर आए, तो क्या पार्षद और क्या विधायक किसी की नहीं सुनती। शहर में ऐसा ही वाकया देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणासी के पार्षद को जनता ने रस्सी से बांध कर बिठा लिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग पार्षद के कामकाज से नाराज थे और सीवरेज का पानी सडक़ों पर बहने की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। पार्षद समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी इस बारे में बताया गया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं होता, देख जनता जनार्दन ने पार्षद को बुलाकर बीच सडक़ बिठा लिया और रस्सियों से बांध दिया। इस घटना के बाद पार्षद वीडियो में फोन लगाते नजर आए।
घटना का वीडियो लखनऊ की पत्रकार प्रिया सिंह ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणासी का ये हाल है। यहां सीवर का पानी सडक़ पर बहने से परेशान लोगों ने पार्षद को ही बंधक बना लिया है।
दिलचस्प बात है कि जनता इतनी जागरूक हुई, जब उसने पार्षद को ही बंधक बना डाला। अमूमन पार्षद अपने क्षेत्र में खासा दमदार किरदार माना जाता है, लेकिन जनता के सामने पार्षद हो या विधायक, सांसद हो या मंत्री किसकी चलती है। कोई वोट की चोट करता है तो कोई ऐसे बंधक बनाकर अपना गुस्सा निकाल सकता है। …और सही मायने में कायदे का हक भी बनता है जब जनता उस नेता को सिरमौर बनाती है, वोट देकर नेतृत्व की क्षमता में लाकर खड़ा करती है, तो उसे बंधक बनाना हो या सिर पर जूते बजाना हो, ऐसे कृत्य कर भी सकती है। वाराणासी का यह ताजा मामला ऐसा ही बन पड़ा है। बहरहाल चर्चा में इसलिए भी यह मुद्दा है क्योंकि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा मामला है।