जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 स्थानीय अवाम, नेता, चुप्पी साधे कश्मीरी और देशभर में बैठ कर टकटकी लगाए देख रहे भारतवासियों सभी के लिए महत्त्वपूर्ण है। यहां पहली बार है जब दो बड़ी पार्टियों PDP और National Conference की मोनोपॉली टूटी है और दूसरी पार्टियां भी बडे-बडे नेताओं को टक्कर दे रही हैं।
Jammu Kashmir Election यात्रा में हमारी मुलाकात हुई 2014 में PDP के मंत्री रहे Mohammad Ashraf Mir से। Ashraf Mir ने पहला चुनाव PDP से जीता था। अशरफ मीर स्वीकारते हैं कि तब उन्होंने जनता को चेताया था कि, ‘भाजपा के रूप में यहां तूफान आने वाला है उसे हमें रोकना होगा। तब जनता ने भाजपा को रोकने के लिए हमें वोट किया था, लेकिन हमारी पार्टी पीडीपी ही भाजपा के साथ मिल गई।’ इसी नाराजगी में बड़ी संख्या में नेताओं ने PDP छोड़ी जिनमें Ashraf Mir भी शामिल थे।
Mehbuba Mufti की पार्टी PDP की ओर से मंत्रीमण्डल का हिस्सा रहे Ashraf Mir आज भी अपनी विचारधारा के साथ हैं। न केवल अशरफ मीर बल्कि उनकी Apni Party के ज्यादातर नेता PDP की वायदाखिलाफी के बाद अपनी पार्टी के मंच पर एकजुट हुए हैं। …और Apni Party के इस राजनीतिक मंच को तैयार किया है PDP के ही मंत्री रहे Mohammad Altaf Bukhari ने।
बहरहाल जम्मू कश्मीर के ताजा राजनीतिक हालातों, विधानसभा चुनाव 2024 के आयोजन और जनता – नेताओं के विचारों से जुडे मसलों पर हमारी विस्तार से अशरफ मीर से बातचीत हुई। बातचीत के चुनिंदा अंश…