Advertisement

विधायक डॉट कॉम देश में राजनीतिक-समसामयिक समाचार एवं फीचर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। हम पत्रकारिता के मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। दो दशक से ज्यादा अनुभव रखने वाले पत्रकारों की मजबूत टीम के निर्देशन में इस वेबसाइट का संचालन किया जा रहा है। यही वजह है कि मीडिया का लम्बा अनुभव हमारे काम में बोलता है।

किसी भी संस्थान की मजबूती उसके लोग होते हैं। हमें गर्व है यह बताते हुए कि राजस्थान के मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकारों, अनुभवी संपादकों की मजबूत टीम इस संस्थान के संचालन में सहयोग करती है। संस्थान के सफल संचालन और अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए हमारी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन के विभिन्न विकल्प मौजूद हैं। आप अपनी कंपनी, ब्रांड, संस्थान इत्यादि का विज्ञापन यहां प्रसारित करवा सकते हैं।

विज्ञापन के विकल्पों के लिए हमारे मार्केटिंग मैनेजर से इस नंबर और ई-मेल पर संपर्क किया जा सकता है –

Phone No :- 9019000670       /         E-Mail :- Office@Vidhayak.com