विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बिना किसी भी राष्ट्र, उस राष्ट्र व्यवस्था, उसके व्यक्ति के अधिकार और अस्तित्व की कल्पना करना असंभव है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होना हर भारतीय नागरिक को गौरवांवित करने वाला है। इन सभी व्यवस्थाओं के बीच मीडिया महत्त्वपूर्ण और जिम्मेदार भूमिका में है। मीडिया में हो रहे नित नए बदलाव, तकनीक का जुड़ाव, पत्रकारों और सम्पादकों पर काम का दबाव, मीडिया संस्थानों को चलाने के लिए वित्त प्रबंधन की व्यवस्था और सत्य, सटीक, निष्पक्ष खबरों का प्रसारण सभी पक्ष मिलकर एक व्यवस्था कायम करते हैं।
Vidhayak.com इन्हीं सबके बीच सत्य, सटीक, निष्पक्ष खबरों का मंच है। Vidhayak.com की शुरुआत सितम्बर 2018 में की गई थी। तब इस पोर्टल का उद्देश्य केवल विधायकों से जुड़े समाचारों का प्रकाशन और यूट्यूब पर प्रसारण था। लेकिन समय के साथ, नेताओं के कामकाज, राजनीति के बड़े दायरे की आवश्यकता के मद्देनजर इस पोर्टल पर भी संदर्भों का, विषयों का विस्तार किया गया। अब हम राजनीति से जुड़ी खबरों, विश्लेषण, समसामयिक मुद्दे, इंटरव्यू प्रकाशित करते हैं। जनसुनवाई जैसे कॉलम के जरिए जनता और शासन के बीच पुल के तौर पर काम करते हैं। जनता के मुद्दे उठाते हैं और शासन तक पहुंचाते हैं, ताकि आखरी व्यक्ति को न्याय मिलने की कल्पना साकार हो सके। न्याय, अधिकार और व्यवस्था उस अंतिम व्यक्ति को मिल सके, जिसके लिए उन्हें बनाया गया है।
इस प्लेटफॉर्म को अनुभवी मीडियाकर्मियों द्वारा शुरू किया गया है। देश के बड़े अखबरों और टीवी चैनल में दशकों तक सेवाएं देने का अनुभव रखने वाले पत्रकार, सम्पादक, विश्लेषक हमारी टीम का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हिस्सा हैं। राजस्थान के जयपुर से सितम्बर 2018 में शुरू हुए इस मीडिया समूह में सत्य, सटीक और निष्पक्ष खबरों का प्रकाशन-प्रसारण हमारी पहली प्राथमिकता है। बिना किसी पार्टी-पालिटिक्स और राजनीतिक प्रभावना के हम इस प्लेटफॉर्म का संचालन करते हैं। इस मंच पर हम विधायक और सांसद का भी कवरेज करते हैं, तो पार्षद, सरपंच से लेकर प्रधान और जिला प्रमुख को भी जोडऩे का प्रयास करते हैं। युवा नेताओं को मंच भी उपलब्ध करवाते हैं, तो अनुभवी नेताओं के वर्षों के गूढ़ राजनीतिक दांव-पेच और ज्ञान को विस्तार देने का प्रयास भी करते हैं।
Vidhayak.com मीडिया के अनुभवों की पोटली से निकला एक प्रयोग है। हम यथासंभव अपनी मेहनत कर रहे हैं, निश्चित ही आपके प्रोत्साहन, सुझाव, समर्थन और सहयोग से आगे कदम बढ़ाते रहेंगे । हम वेबसाइट, यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए हमेशा आपके साथ और आपके आस-पास हैं। जुड़े रहें, संपर्क में रहें और चर्चा में रहें। मिलते रहेंगे, कभी साक्षात, कभी शब्दों में, कभी खबरों में तो कभी वीडियो में…
– संपादक
Sign in to your account