भजनलाल सरकार में मंत्री बनकर सरकार के लिए ही तनाव बनकर उभरे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा लगातार चर्चा में हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार में आते ही एस आई भर्ती 2021 को लेकर मुहिम छेड़ी, एसओजी ने धरपकड़ शुरू की और कुल 859 ट्रेनी थानेदारों में से करीब 50 फर्जी थानेदार पकड़ में भी आ चुके हैं। एसओजी ने लगातार बहुत ही उम्दा काम किया और पहली बार राजस्थान में किसी भर्ती में हुए फर्जीवाडेÞ का इतना बड़ा खुलासा हुआ। लेकिन अब इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार और चयनित थानेदारों और उनके परिवारों के बीच पशोपेश की स्थितियां बन गई हैं।
बाबा किरोड़ी लाल मीणा अपनी बात पर अड़िग हैं कि भर्ती रद्द हो। इधर 50 फर्जी थानेदार हाथ में आने से एसओजी भी चर्चा में है और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है। भर्ती को लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर होना है। इसके लिए बनी एक कमेटी भी रिपोर्ट दे चुकी है, जिसमें सरकार के मंत्री शामिल हैं। इधर आज जयपुर में चयनित थानेदारों के परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के पक्ष में तथा मुख्यमंत्री के जयकारों वाले नारे भी लगाए। परिजनों का कहना है कि हमारे बच्चे गलत हैं, तो जेल में डालो, लेकिन सही हैं, तो नौकरी मत छीनो।
अब देखना यह होगा कि सरकार क्या फैसला करती है? न्याय और अन्याय की लड़ाई में फंसी एसआई भर्ती 2021 फिलहाल पूरे प्रदेश के लिए बवाल है। जल्द इस पर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इधर हमारी टीम ने चयनित अभ्यर्थियों के परिवारों से ग्राउंड पर जाकर मुलाकात की।
एक रिपोर्ट…