जम्मू-कश्मीर। विधानसभा चुनावों को लेकर जम्मू-कश्मीर में तेज हुई सरगर्मियों के बीच स्थानीय नेताओं ने पार्टी की रणनीतियों पर बोलना शुरू कर दिया है। इसी बीच सबसे बड़ी खबर यह भी आ रही है कि भाजपा इन विधानसभा चुनावों में कोई प्री-पोल अलायंस नहीं करेगी। हालांकि पार्टी निर्दलीय प्रत्याशियों के संपर्क में है, जिन्हें सपोर्ट करते हुए चुनावी मैदान में ताल ठोकी जाएगी। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक दिल्ली से टीम जम्मू-कश्मीर में डेरा डाल देगी और बडे नेताओं की रैलियों की तैयारियां भाजपा ने शुरू कर दी है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र रैना ( Ravinder Raina) ने पचास से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है, जल्द नाम सामने आएंगे। सूची पर काफी काम हो चुका है। रैना ने कहा है कि जुल्फीकार चौधरी भाजपा में आने से भाजपा को ताकत मिलेगी और यह भाजपा के लिए फायदेमंद होगा।
मुख्यमंत्री का चेहरा जम्मू-कश्मीर में कौन होगा, इस बात को रवीन्द्र रैना ने टालमटोल करते हुए पार्टी की मजबूत स्थिति की बात कही। अब देखना यह होगा कि भाजपा ने जिस तरह लोकसभा में 400 पार का दावा किया था, जो बाद में फुस्स निकला, क्या उसी तरह 50 सीटें जीतने का दावा फुस्स निकलने वाला है या वाकई भाजपा की स्थिति यहां मजबूत है।