कश्मीर। वरिष्ठ नेता और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद घमासान मच गया है। कल शाम से ही जहां आजाद के कांग्रेस में वापसी के चर्चे गर्म हो गए थे, वहीं आज दोपहर विधायक डॉट कॉम द्वारा सूत्रों से पार्टी के भीतर भगदड़ और कांग्रेस में लौटने की खबर के बाद पार्टी ने ऐसी सभी चर्चाओं को कोरी अफवाह बताया।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने आज दोपहर एक आधिकारिक सूचना जारी करते हुए गुलाम नबी आजाद और अन्य नेताओं को कांग्रेसी में वापसी करने की चर्चाओं को बेबुनियाद बताया। इस रीलीज में बताया गया कि ऐसी अफवाहें पार्टी को तोड़ने की साजिश है। यह आधिकारिक सूचना सलमान निजामी की ओर से जारी की गई, जो पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भी हैं। लेकिन इसी घमासान के बीच एक और बड़ी खबर ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) को हिला दिया है। पार्टी से आज एडवोकेट मंजूर गनई ने इस्तीफा दे दिया है। एडवोकेट मंजूर गनई का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, साथ ही यह खबर ऐसे वक्त पर सामने आई है, जब कुछ ही देर पहले पार्टी की ओर से नेताओं के पार्टी छोड़ने और आजाद के कांग्रेस में जाने को लेकर आधिकारिक खंडन किया गया था।